YouTube Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे YouTube पर विज्ञापनों से पैसे कमाने का तरीका

Last Updated on 6 July 2024 by nidariablog.com

इस दुनिया में ज्यादातर लोगों को अपनी छुपी हुई खूबियों के बारे में नहीं पता रहता जिसकी वजह से वे उनका सदुपयोग नहीं कर पाते। यदि एक बार हम अपने स्वाभाविक गुणों या खूबियों को पहचान लें तो आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर YouTube से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। आपने देखा ही होगा कि किस तरह YouTube पर लोग शिक्षा, टैक्नोलॉजी, गीत-संगीत, समाचार, खेलकूद, अध्यात्म, कॉमेडी आदि जैसे विभिन्न विषयों पर वीडियोज़ बनाकर पैसे कमा रहे हैं। आपके भीतर भी अवश्य ही कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होगी जिसका उपयोग कर आप भी YouTube से पैसा कमाने वाले लोगों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं। मजे की बात यह है कि इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपके पास किसी उच्च शिक्षा का होना एकदम जरूरी नहीं है। और तो और, आप यदि वरिष्ठ नागरिक भी हैं तो भी यह दरवाज़ा आपके लिए खुला है। जरूरत है तो सिर्फ अपने शौक़ या प्रतिभा के प्रति एक जुनून की जिसे आप आगे ले जाना चाहते हों।

यदि आपके भीतर भी कोई प्रतिभा है तो आज ही YouTube पर अपना चैनल बनाएं और कमाई के रास्ते पर निकल पड़ें। यदि आपको अभी तक अपनी छिपी हुई प्रतिभा के बारे में पता नहीं है तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपके भीतर वो कौन सी खूबी या कलाकारी है जो आपको बहुत पसंद है और उसमें आपकी गहन रुचि है। यह जानने के लिए आप अपने जीवन के अनुभवों और सफलता की घटनाओं पर विचार करें और सोचें कि वे कौन सी गतिविधियों हैं जो वास्तव में आपको खुशी देती हैं और उन कार्यों पर विचार करें जिन्हें आप बड़े शौक और सहजता से बखूबी पूरा कर लेते हैं। या उन अवसरों को याद करें जब-जब आपने किसी क्षेत्र में कोई असाधारण या उल्लेखनीय सफलता हासिल की हो या आपको सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हों। फिर विचार करें कि वे कौन सी विशिष्ट खूबियां या विशेषताएं थीं जिनकी वजह से आपने जीवन में वे असाधारण या उल्लेखनीय सफलता हासिल कीं। थोड़े प्रयास के बाद आप आप अपनी छिपी प्रतिभा को जानने में अवश्य सफल हो जाएंगे। आगे पढ़ें कि आपको अब क्या करना है।

YouTube पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है। आप चाहें तो अपना चैनल डेस्क्टॉप (Desktop) वेबसाइट पर बना सकते हैं या मोबाइल (Mobile) साइट पर भी बना सकते हैं। ध्यान दें कि YouTube पर चैनल बनाने के लिए आपके पास गूगल का खाता होना आवश्यक है। तो आइए, YouTube चैनल बनाने के लिए आपको क्या करना है उसे जान लेते हैं:

  • YouTube की आधिकारिक वेबसाइट https://www.youtube.com पर जाएं या YouTube मोबाइल एप को खोलें।
  • YouTube में साइन इन करने के लिए बटन दबाएं।
  • अगर आपके पास पहले से कोई गूगल खाता (Google Account) है जैसे जीमेल खाता (Gmail Account) तो अपने गूगल खाते से YouTube में साइन इन करें। आप आसानी से YouTube में साइन इन कर पाएंगे।
  • यदि आपके पास गूगल का कोई खाता नहीं है तो आपसे गूगल पर खाता बनाने के लिए कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में पहले आप गूगल पर अपना खाता बना लें और उसके बाद YouTube में साइन इन करें। इसके लिए बताए गए चरणों के अनुसार अपना नाम, उपनाम, जन्मतिथि और लिंग संबंधित जानकारी प्रदान करें। फिर आपसे ईमेल के लिए पूछा जाएगा। यहाँ अपना नया गूगल खाता बनाने के लिए आपको उपयोगकर्ता नाम (username) टाइप करना है। फिर पासवर्ड (Password) टाइप करें।
  • अब आपसे अपना मोबाइल नंबर टाइप करने के लिए कहा जाएगा जिस पर गूगल एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद गूगल द्वारा आपके मोबाइल पर भेजे गए वेरिफिकेशन कोड को टाइप कर दें। गूगल द्वारा रिकवरी मेल (Recovery Mail) मांगे जाने पर स्किप (Skip) प्रैस करें। करें। अब अपने खाते और मोबाइल जानकारी को चैक करें और “आगे बढ़ें” (Next) पर क्लिक करें। अंत में, गूगल की गोपनीयता (Privacy and Terms) और शर्तों को स्वीकारने के लिए “मैं सहमत हूँ” (I Agree) बटन दबाएं।
  • अब आपका नया गूगल खाता बन गया है और अपने नए खाते से YouTube में साइन इन कर पाएंगे।
  • साइन इन करने के बाद, यूट्यूब मेनू (YouTube Menu) में “मेरा चैनल” (Your Channel) विकल्प का चयन करें। फिर आप जिस किसी विषय भी पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं उसके अनुसार अपने चैनल के लिए एक उपयुक्त नाम चुनें। अपने चैनल का विषय ऐसा चुनें जो आपकी रुचि और विशेषज्ञता के साथ मेल खाता हो ताकि आप चैनल पर अपनी रुचि के विषय पर बढ़िया बढ़िया वीडियोज़ अपलोड कर सकें।
  • चैनल बन जाने के बाद आपको अन्य सेटिंग्स के साथ साथ अपने चैनल के लिए एक प्रोफ़ाइल चित्र एवं बैनर अपलोड करना चाहिए और चैनल का विवरण भी जोड़ना चाहिए जिससे आपके चैनल की अलग पहचान बने।
  • अब आप अपने चैनल पर अपनी पसंद के विषय से संबंधित नए वीडियो या शॉर्ट्स (Shorts) अपलोड करना शुरू कर सकते हैं।
Read Also:  How to Write ChatGPT Prompts – चैटजीपीटी Prompts कैसे लिखें

बिल्कुल नहीं। आजकल अच्छे कैमरे वाले स्मार्ट फोन (Mobile) आ रहे हैं, आप उनका उपयोग अपनी वीडियोज़ बनाने के लिए कर सकते हैं। वीडियो बनाते समय लाईट का अवश्य ध्यान रखें और कोशिश करें कि अपनी वीडियो शांत जगह पर बनाएं ताकि उसमें बाहरी शोर सुनाई ना दे। वीडियो बनाने के बाद अगर आपको लगता है कि आपको अपनी वीडियो में सुधार (Edit) करना है तो आप उसे YouTube Create एप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube Create एप को इस्तेमाल करने के कई वीडियो आपको बड़ी आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएंगे।

अगर आप वित्तीय रूप से सक्षम हैं तो आप उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों में भी निवेश कर सकते हैं जैसे :- डी एस एल आर (DSLR) या मिररलैस (Mirror Less) कैमरा, माइक्रोफोन, रिंग लाइट्स, ट्राइपॉड, लैप्टॉप या डेस्क्टॉप कंप्युटर, ग्रीन स्क्रीन, आदि।

अपने वीडियोज को चैनल पर अपलोड और पब्लिश करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह आपकी मूल वीडियो है और यूट्यूब की कॉपीराइट (Copyright) और सामुदायिक नीतियों (Community Guidelines) का पालन करती है। जरूरत होने पर वीडियो को अपलोड और पब्लिश करने से पहले सम्पादित करना यानि YouTube Create जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से वीडियो में आवश्यक सुधार कर लें जिससे कि वह दर्शकों को पसंद आए।

YouTube पर वीडियो अपलोड करने से पहले अपनी वीडियो को एक बार पूरा देख लें और कोई सुधार करना चाहें तो कर लें। आपको अपने वीडियो के लिए एक बेहतरीन थंबनेल (Thumbnail) बनाना चाहिए या आप चाहें तो YouTube द्वारा अपने आप से उत्पन्न किए गए थंबनेल में से एक चुन सकते हैं। थंबनेल एक छोटी सी तस्वीर होती है जो वीडियो अपलोड होने के बाद लोगों को आपकी वीडियो पर दिखाई देती है और उन्हें वीडियो पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करती है। एक अच्छा थंबनेल अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आपकी वीडियो की ओर आकर्षित करता है। आप चाहें तो थंबनेल अपनी वीडियो अपलोड या प्रकाशित होने से पह्ले भी बना सकते हैं और बाद में भी बना सकते हैं। वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे बताए अनुसार करें:-

  • अपने कम्प्युटर पर YouTube की वेबसाइट या मोबाइल पर YouTube ऐप पर जाकर अपने गूगल खाते से साइन इन करें।
  • कैमरा आइकन या “क्रिएट” या “अपलोड” या “+” चिन्ह के बटन पर क्लिक करें। यह आमतौर पर पृष्ठ के ऊपर वाले हिस्से में दाईं तरफ पर बना होता है।
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन की गैलरी से उस वीडियो फ़ाइल को चुनें जो आप अपलोड करना चाहते हैं।
  • जब वीडियो अपलोड हो रहा होता है तो आप वीडियो का टाइटल यानि शीर्षक, उपशीर्षक, विवरण और टैग्स जैसी जानकारी डाल सकते हैं।
  • अपनी वीडियो के लिए गोपनीयता सेटिंग्स को भी चुन सकते हैं अर्थात्‌ आप अपनी वीडियो को सार्वजनिक बनाना चाहते हैं या निजी, आदि।
  • सभी सेटिंग्स को करने के बाद अपने वीडियो को YouTube पर प्रकाशित करने के लिए “प्रकाशित” (Publish) बटन पर क्लिक करें और आपका वीडियो लोगों को दिखने लगेगा।
Read Also:  अपना ब्लॉग कैसे बनाएं हिंदी में (How to Create Own Blog in Hindi) 2024

YouTube पर शुरूआत में और सबसे आसान तरीके से वीडियोज पर विज्ञापनों के माध्यम से कमाई होती है। YouTube के पात्रता मानदंडों को पूरा कर लेने पर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने वीडियोज का मोनेटाइजेशन कर सकते हैं। तब, आपकी वीडियोज पर YouTube द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर दर्शकों के व्यूज और विज्ञापनों पर किए गए क्लिक की संख्या के आधार पर आप पैसा कमाने लगते हैं।

जब आप चैनल मोनेटाइजेशन से संबंधित पात्रता मानदंडों को पूरा कर लेते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज हो सकता है और आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिएं और पिछले 12 महीनों में आपके चैनल की वीडीयोज को पब्लिक द्वारा देखे जाने की कुल अवधि कम से कम 4000 घंटे होनी चाहिए। वहीं, YouTube शॉर्ट्स के मामले में यह योग्यता 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों में कम से कम 10 मिलियन पब्लिक व्यूज़ पूरा करने की मांग करती है। जब आपका चैनल इन मानदंडों को पूरा कर लेता है तो आपको चैनल को मोनेटाइज करने और भुगतान प्राप्त करने के लिए गूगल एडसेंस (AdSense) को स्थापित करना होगा यानि AdSense को अपने YouTube चैनलके साथ जोड़ना (Link karna) होगा।

न्यूनतम भुगतान सीमा को पूरा कर लेने पर आमतौर पर YouTube अपने क्रियेटर्स को मासिक आधार पर भुगतान करता है। चैनल से होने वाली आय अलग अलग बातों पर निर्भर करती है जैसे वीडियोज पर विज्ञापनों से कितनी आय हुई है, आदि। न्यूनतम भुगतान सीमा अलग अलग देशों और मुद्राओं के आधार पर अलग अलग होती है। आम तौर पर, जब जब AdSense खाते में 100 डॉलर राशि जमा हो जाती है तो भुगतान की राशि आपके द्वारा रजिस्टर किए गए बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दी जाती है या चैक द्वारा भुगतान कर दी जाती है। चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप अपने AdSense खाते में अपनी कमाई की प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं।

विज्ञापनों के अलावा और भी कई तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने YouTube चैनल से पैसे कमा सकते हैं जैसे चैनल सदस्यता (Channel Memberships), सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स (Super Chat and Super Stickers), सहबद्ध विपणन (Affiliate Marketing), माल शेल्फ (Merchandise Shelf) आदि। जैसे जैसे आपका चैनल आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आप अन्य उपलब्ध विकल्पों का भी फायदा उठा सकते हैं।

यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको अपने चैनल के प्रति समर्पित होना होगा। आप जो भी वीडियो पब्लिश करें वो दर्शकों की रुचि के हिसाब से बनाएं। हमेशा सोचें कि जो वीडियो मैंनें बनाई है क्या वह मेरे दर्शकों को पसंद आएगी। निरंतर अंतराल पर नई नई वीडियो बनाते रहें और अपलोड करते रहें। समय समय पर अन्य YouTuber द्वारा वीडियो बनाने से संबंधित अपलोड की गई सामग्री को भी देखते रहें जिससे आप उनके अनुभवों से सीख सकें। अपने वीडियोज के प्रचार और प्रसार के लिए उन्हें सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी पोस्ट करते रहें। अंत में, यूट्यूब चैनल की सफलता आपके धैर्य और आपके द्वारा किए प्रयासों और अपने चैनल को दिए जाने वाले समय पर निर्भर करेगी।

मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार आप जान लेंगे कि आपके भीतर कौन सी प्रतिभा है तो आप अवश्य YouTube से पैसा कमाने के रास्ते पर अग्रसर हो जाएंगे। शुभकामनाओं सहित। आपका……………..Nidaria Blog

2 thoughts on “YouTube Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे YouTube पर विज्ञापनों से पैसे कमाने का तरीका”

Leave a comment